10 Important Maths MCQs in Hindi For most of the competitive exams


इस पोस्ट में, Math के 10 महत्वपूर्ण MCQs जोड़े गए हैं। ये MCQ कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होते हैं और सही उत्तर प्रश्न के नीचे होता है। आप MCQ Feed में अन्य प्रश्न जान सकते हैं। आप अन्य छात्रों की मदद करने के लिए इस वेबसाइट में प्रश्न भी जोड़ सकते हैं।
Que 1: यदि किसी H.P का p वा`पद q तथा q वा पद p हो तो pq वा पद होगा –

(A) pq
(B) p+q-pq
(C) pq/p+q
(D) 1

Correct Ans: A

Que 2: यदि किसी त्रिभुज की दो भुजाएं 7 और 8 हों तथा उनके बीच का कोण 120º हो तो तीसरी भुजा होगी –

(A) 13
(B) 17
(C) 56
(D) इनमे से कोई नही

Correct Ans: A

Que 3: किसी घटना की प्रायिकता २/5 है तो उसका अनुकूल संयोगानुपात होगा –

(A) 3/5
(B) 3/2
(C) 2/3
(D) 1/5

Correct Ans: C

Que 4: तीन छात्रों द्वारा एक प्रश्न के हल करने की प्रायिकता 1/२, 1/3 ,1/4 है तो प्रश्न के हल किये जाने की प्रायिकता है –

(A) 3/4
(B) 1/4
(C) 4/3
(D) इनमे से कोई नही

Correct Ans: A

Que 5: परवलय y²-4y-2x-8 =0 का शीर्ष होगा –

(A) (-6,2)
(B) (0,0)
(C) (2,1)
(D) (6,-2)

Correct Ans: A

Que 6: वर्ष 1930 में एक व्यक्ति की आयु अपने पुत्र की आयु की 8 गुना थी | वर्ष 1938 में पिता की आयु पुत्र की 1930 की आयु का 10 गुना थी | वर्ष 1940 में पिता और पुत्र की आयु क्रमशः थी :

(A) 58 और 16 वर्ष
(B) 50 और 15 वर्ष
(C) 42 और 14 वर्ष
(D) 34 और 13 वर्ष

Correct Ans: C

Que 7: एक मेज का अंकित मूल्य 2,000 है, जो उसके क्रय मूल्य का 25 प्रतिशत अधिक है | यदी दूकानदार मेज को अंकित मूल्य के 8 प्रतिशत डिस्काउंट पर बेचता है. तो उसका प्रतिशत लाभ होगा :

(A) 14%
(B) 15%
(C) 16%
(D) 20%

Correct Ans: B

Que 8: रीमा, सुमिता से आयु में दो गुनी है | तीन वर्ष पूर्व वह सुमिता से आयु में तीन गुना थी | इस समय रीमा की आयु क्या है ?

(A) 6 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 12 वर्ष

Correct Ans: D

Que 9: कोल्हू मे एक बैल 3 मीटर लम्बी रस्सी से बँधा है | बैल 14 चक्कर लगाने में कितनी दूरी तय  करेगा ?

(A) 300 मीटर
(B) 250 मीटर
(C) 234 मीटर
(D) 232 मीटर

Correct Ans: C

Que 10: A एक  कार्य को 6 दी में समाप्त कर सकता है, जबकि B उसी कार्य को 9 दिन में समाप्त कर सकता है यदि दोनों एक साथ मिलकर कार्य करें ,तो क्या सम्भावना है की तीसरे दिन समाप्त हो जये जाएगा ?

(A) 1/2
(B) 1/6
(C) 1
(D) 0

Correct Ans: D

हमें उम्मीद है कि आपको ये सवाल पसंद आए होंगे। आप इस लेख को व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। इस लेख को व्हाट्सएप पर साझा करने के लिए पोस्ट के नीचे और ऊपर व्हाट्सएप आइकन पर क्लिक करें। आप अपने विचार कमेंट सेक्शन में साझा कर सकते हैं।
Tags: Math MCQs , math MCQs in hindi, time and date MCQs in hindi, time and distance MCQs in hindi, non tech math MCQs in hindi, non tech math MCQs, ssc MCQs in hindi, banking MCQs in hindi, non tech question in hindi, math question in hindi, math in hindi, math MCQs for hindi medium



Login to add Comments.