10 Important Hindi MCQs For most of the competitive exams
Que 1: राम की शक्ति पूजा’ के रचनाकार कौन है
(A) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(B) सुमित्रानन्दन पंत
(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
(D) मैथलीशरण गुप्त
Correct Ans: C
Que 2: निम्नलिखित से कौंन-सा कवि हास्यरस नहीं है ?
(A) सुरेंद्र शर्मा
(B) काका हाथरसी
(C) ओमप्रकाश 'आदित्य'
(D) गिरजा कुमार माथुर
Correct Ans: D
Que 3: हिंदी गजल लेखक का कार्य किसने प्रारंभ किया ?
(A) गोपालदास 'नीरज़'
(B) हुल्लड़ मुरादाबादी
(C) दुष्यन्त कुमार
(D) हरिवंशराय बच्चन
Correct Ans: C
Que 4: निम्नलिखित में से कौन-सी रचना खड़ी बोली की है
(A) सूरदास
(B) पदमावत
(C) साकेत
(D) कवितावली
Correct Ans: C
Que 5: बिहारी सतसई’ के रचयिता कौन हैं ?
(A) सूरदास
(B) केशवदास
(C) बिहारीलाल
(D) तुलसीदास
Correct Ans: C
Que 6: निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) मुझे भारी प्यास लगी है
(B) उसने गालियाँ निकली
(C) मुझे ईश्वर पर विश्वास है
(D) हमें सावधानी लेनी होगी
Correct Ans: C
Que 7: शाश्वत’ का विलोम है
(A) सदैव
(B) अनश्वर
(C) नश्वर
(D) रहस्मय
Correct Ans: C
Que 8: ‘मोक्ष की इच्छा रखने वाला’ कहलाता है
(A) संन्यासी
(B) तपस्वी
(C) मुमुक्षु
(D) योगी
Correct Ans: C
Que 9: ‘उस चित्र कोई उठाओ जो हुसैन का बनाया हुआ है|’ इस वाक्य में रेखांकित उपवाक्य है
(A) संज्ञा उपवाक्य
(B) विश्लेषण उपवाक्य
(C) क्रिया विशेषण उपवाक्य
(D) प्रधान उपवाक्य
Correct Ans: B
Que 10: ‘नीलकंठ’ में कौन-सा समास होता है ?
(A) द्वन्द्व समास
(B) द्विगु समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) कर्मधारय समास
Correct Ans: C
Login to add Comments.