10 Important Science MCQs in Hindi For most of the competitive exams
Que 1: कास्टिक सोडा है
(A) अम्ल
(B) भस्म
(C) लवण
(D) अम्ल एवं लवण दोनों
Correct Ans: B
Que 2: क्लोरोफिल में उपस्थित धातु है
(A) Mg
(B) Mn
(C) Ba
(D) Hg
Correct Ans: A
Que 3: ग्लाइकोजन को पुनः ग्लूकोज में परिवर्तित करने का कार्य करता है
(A) ग्लूका गोन
(B) म्यूकासेल
(C) पित्त
(D) लयूमोन
Correct Ans: A
Que 4: फालिक अम्ल की गोली खाने की सलाह दी जाती है
(A) वर्णाधता में
(B) जन्म शक्ति क्षय की स्थिति में
(C) एनीमिया में
(D) Hepatitis b में
Correct Ans: C
Que 5: डेसिबेल शब्द किससे संबंधित है ?
(A) वायु
(B) भूमि
(C) ध्वनि
(D) जल
Correct Ans: C
Que 6: इंसुलिन का आविष्कार किसने किया ?
(A) एडवर्ड जेनर
(B) एफ. बांटिंग
(C) एस. ए. वेक्समैन
(D) रोनाल्ड रॉस
Correct Ans: B
Que 7: पेनिसिलिन किससे प्राप्त की जाती है ?
(A) फफूंद
(B) जीवाणु
(C) वाइरस
(D) शैवाल
Correct Ans: A
Que 8: पित्त का स्त्रोत क्या है ?
(A) पित्ताशय
(B) अग्न्याशय
(C) पित्तवाहिनी
(D) यकृत
Correct Ans: D
Que 9: निम्नलिखित में से विटामिन 'ई' का अच्छा स्त्रोत कौन सा है ?
(A) माँस
(B) पीला योक
(C) घी
(D) ताजी सब्जियाँ
Correct Ans: D
Que 10: मानव-शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ होती हैं ?
(A) 206
(B) 260
(C) 306
(D) 360
Correct Ans: A
Login to add Comments.