Home / Hindi Web / Test Series / BANK CLERK Test Series / Bank clerk test series 1
Welcome, 3.135.215.149
Navigation
अनुच्छेद 239A और 240 में संशोधन के उपरांत किस राज्य का गठन किया गया था?
निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे पहली बार राज्य में प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगाया है ?
सियाचिन ग्लेशियर के पिघलने से बना पानी किस नदी का मुख्य स्त्रोत है ?
उस सदन का नाम बताइए जिसके अध्यक्ष उस सदन के सदस्य नहीं हैं?
जब पृथ्वी पूरब की तरफ घूमती है, तो पूर्वी जगहों का स्थानीय समय होगा?
यदि कोई दुकानदार अपनी लागत मूल्य से 50% अधिक माल की कीमत को चिह्नित करता है और 40% की छूट देता है, तो उसका लाभ या हानि प्रतिशत क्या है?
एक कक्षा में, 15 लड़के और 10 लड़कियाँ हैं। तीन छात्रों को यादृच्छिक पर चुना जाता है। संभावना है कि 1 लड़की और 2 लड़के चुने गए हैं :
राम, श्याम और कमल ने एक साझेदारी की। पूँजी में उनके संबंधित शेयर 3 : 4 : 7 है। 21000 रुपये के वार्षिक लाभ में कमल का लाभ क्या है?
DEF : FED : : FGH : ?
निम्न अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई श्रृंखला को पूरा करेगा ? _cb_ca_bacb_ca_bac_d
मान लें J = 1, K = 2, L = 5, M = 7, N = 11, O = 13, P = 17 है। नीचे दिए गए संबंध में, खाने में लिखा जाने वाला अक्षर ज्ञात करें -***** ( N × ☐ + M ) ÷ K = 31
क्या कारण है कि एक लोहे की छोटी सी कील पानी में डूब जाती है जबकि पारे में तैरती है –
दिए गए प्रश्न में अगला पद ज्ञात करें : 2, 3, 4, 9, 16, 81………..
बंगाल के बंटवारे का आदेश किसने दिया था?
भारत के संविधान का अनुच्छेद जो राज्यपाल से सम्बंधित है?
बृजेश 1000 रू. लगाकर एक व्यापार आरम्भ करता है। उमेश भी उसी व्यापार में 4 माह बाद कुछ रुपया लगाकर शामिल हो जाता है। यदि वर्ष के अन्त में उनके लाभों का अनुपात 6:8 हो, तो उमेश द्वारा लाया गया धन कितना था?
नीचे दी गयी संख्या-श्रृंखला में प्रश्न-चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा? 1, 1, 2, 6, 24, ?
20/3% ब्याज की दर से 3 वर्ष में एक ही राशि पर साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर 46 रु. है, तो वह राशि क्या है?
सही युग्म को चुनिए :
मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है :
R.B.I. का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
जिस दर पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है वह क्या कहलाता है
किसी कूट भाषा में RAMP को QNBS लिखा जाए तो उसी कूट भाषा में GENA को क्या लिखा जाएगा
किसी सांकेतिक भाषा में + को x कहा जाए ÷ को + कहा जाए x को - कहा जाए - को ÷ कहा जाए तो उस भाषा में (15+18-9x9÷15) का मान क्या होगा?
मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है ?
भारत में सबसे ऊँचा जलप्रताप कौन-सा है ?
भारत में किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है ?
भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम किस वर्ष में पहली बार स्वीकृत हुआ था ?
पाँचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटरों में क्या उपलब्ध नहीं है ?
किसी कम्प्यूटर में जोड़ने, तुलना करने और मिलाने के कार्य कहाँ होते हैं ?
'मोनालीसा' का सुप्रसिद्ध चित्र किसने बनाया था ?
भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?
भारत में सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है ?
भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी होती है ?
भूमि का जल मूल रोमों तक किस दबाव से पहुँचता है ?
रक्त के स्कंदन हेतु कौनसा विटामिन आवश्यक है ?
निम्नलिखित में से कौनसा सर्वोत्तम विद्युत्-चालक है ?
उर्वरकों के निर्माण में निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रयोग में लाया जाता है ?
युआन किस देश की मुद्रा है ?
कथकली शास्त्रीय नृत्य किस राज्य से शुरू हुआ था ?
आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचकांक उपलब्ध कराया जाता है ?
इंगलैंड के हाउस ऑफ कामन्ज द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया था ?
सिकन्दर ने जब भारत पर आक्रमण किया, उस समय मगध का शासक कौन था ?
सात पेगोड़ा के नाम से प्रसिद्ध पत्थर काट कर बनाए गए मन्दिर बनाने वाले थे ?
हैदर अली ने किस स्थान पर अपना शस्त्रागार स्थापित किया था ?
निम्न में कौन अॅक्सीकरण नहीं है ?
नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ?