Home / Hindi Web / Test Series / RAILWAY Test Series / Railway test series 85
Welcome, 3.128.205.187
Navigation
निम्नलिखित श्रंखला में गुम संख्याएँ ज्ञात कीजिए। 21, 26, 33, 42, 53,?
निम्नलिखित श्रंखला में गुम संख्याएँ ज्ञात कीजिए। 5, 13, 40, 104,?
यदि 6 @ 4 @ 7 = 101 और 2 @ 5 @ 11 = 150 है, तो A @ 8 @ 9 = 289 में A का मान क्या है?
दिए गए शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए। 1. Energy 2. Earlobe 3. Economics 4. Edition 5. Editor
खिलाड़ियों को ‘‘रणजी ट्रोफी ‘ किस खेल में दी जाती है?
आपेक्षिक आर्द्रता को किस रूप में व्यक्त किया जाता है?
एक रिट किसके द्वारा जारी की जाती है?
गाँधीजी का ‘दांडी मार्च‘ किसका हिस्सा था?
जनवरी 2019 में आयोजित 29 दिनों का सांस्कृतिक बहिष्कार संस्कृती कुंभ कहाँ आयोजित किया गया था?
‘The Google Story’ पुस्तक के लेखक कौन है?
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य की कार्य अवधि कितनी होती है?
एड्स के विषाणु किसे नष्ट कर देते हैं?
दांत और हड्डियां किससे मजबूती और दृढ़ता प्राप्त करते हैं?
भारतीय संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है?
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने ‘‘भारतीय संविधान का हदय और आत्मा ‘‘ कहा?
शक्तियो का विभाजन और स्वतंत्र न्यायपालिका किसकी दो महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं?
पं. भीमसेन जोशी का सम्बन्ध है ?
दिव्य जीवन संघ के संस्थापक कौन थे ?
वह पहला किला, जो शिवाजी ने जीता, उसका नाम था ?
तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से क्या डालने से मच्छरों को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है?
संयुक्त राष्ट्र चार्टर के किस अनुच्छेद में “गैर सरकारी संगठन” शब्दावली प्रयुक्त की गई है?
ब्राजील की पूर्वोत्तर धारा को कहा जाता है-
राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण ______ द्वारा कराया जाता है।
भारत का राष्ट्रपति कैसे चुना जाता है?
____वंश के शासनकाल को भारतीय सभ्यता का स्वर्ण युग बताया गया है।
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया हैं, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करें। 7, 12, 22, 42, 82, ?
एक महिला की ओर ईशारा करते हुए अमित ने कहा , ‘वह मेरी पत्नी के पति की बहिन है।‘ उस महिला का अमित से क्या संबंध है?
यदि PKROK को 72962 और KRRPK को 29972 के रूप में कोडित किया जाता है तो NJMLZ को कैसे कोडित किया जाएगा?
सोनिया अपने घर से चली और 4 किमी पूर्व की ओर गई तब वह बाएं घूमी और 6 किमी चली। फिर वह दाएं घूमी और 4 किमी चली। वह प्रस्थान स्थल से कितनी दूरी पर है?
यदि 1+4=9, 2+8=18, 3+6=15 है तो 7+8=?
पहले दो शब्दों के बीच संबंध के आधार पर, लुप्त शब्द ज्ञात कीजिए। भर्तृनायम : तमिलनाडु :: कुचिपुड़ी:
येन किस देश की मुद्रा है ?
निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या को चुनिए।
एक निश्चित कोड में, COLD को GSPH के रूप में कोडित किया जाता है, तो उसी तरह से NOT को कैसे कोडित किया जाता है?
एक नाव नदी के किनारे से पूर्व दिशा में चलती है। 9 नॉटिकल मिल चलने के बाद वह दाएँ मुड़ती है और फिर अन्य 12 नॉटिकल मिल की दूरी तय करती है। अब उसे किनारे पर पहुंचने के लिए अपनी वर्तमान स्थिति से कम से कम कितनी दूरी तय करनी होगी ?
X, Q, K, F, ?
यदि अंग्रेजी वर्णमाला में बाएं से प्रत्येक पांचवें अक्षर को हटा दिया जाए तो इस प्रकार बने नए वर्णमाला में बाएं से 14वें अक्षर के बाएं 5वां अक्षर कौन सा होगा ? ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ
रीना, सुनीता से दो गुना बड़ी है, तीन वर्ष पहले वह सुनीता से तीन गुना बड़ी थी। रीना अब कितनी बड़ी है?
B और C मिलकर एक काम को जितने दिनों में करते हैं उतने दिनों में A अकेले उस काम को कर सकता हैं । यदि A और B मिलकर उस काम को 10 दिनों में कर सकते हैं और C अकेले उस काम को 50 दिनों में कर सकता है , तो B अकेले उस काम को कितने समय में करेगा ?
12 पुरुष 8 दिनों में एक तिहाई काम पूरा कर सकते हैं। 16 आदमी कितने दिनों में उस काम को पूरा कर सकते हैं?
₹ 7500 को A , B और C में विभाजित किया जाता है । यदि A और B का हिस्सा 5 : 2 के अनुपात में है और B और C का हिस्सा 7 : 13 के अनुपात में है , तो B को कितना प्राप्त हुआ ?
दो संख्याओं का अनुपात 3ः8 है और उनका अन्तर 115 है। तो उनमें से छोटी संख्या ज्ञात करें?
यदि A:B:C=2:3:4, है तो(a/b):(b/c):(c/a) का मान है
किसी संख्या का 17% कम करने पर 498 प्राप्त होता है , तो संख्या ज्ञात करें ?
एक टीम एक सत्र में 40 गेम खेलती है और 24 में जीत हासिल करती है, तो टीम की जीत का प्रतिशत क्या है ?
270 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 10 किमी/घंटा की चाल से चल रही हैं। विपरीत दिशा से 80 किमी/घंटा की चाल से आ रही है एक दूसरी को 20 सैकण्ड में पार कर जाती है। दूसरी गाड़ी की लम्बाई क्या है?
दो बर्तनों A और B मे एल्कोहल और पानी का अनुपात 5:3 और 5:4 है। दोनों बर्तनों के द्रव को किस अनुपात में मिलाया जाए ताकि बर्तन C में बने नए मिश्रण में एल्कोहल और पानी का अनुपात 7:5 हो।
राम और उसके पुत्र की 5 वर्ष पूर्व की आयु में 4ः1 का अनुपात था। यदि वर्तमान में उनकी आयु का योग 45 वर्ष हो तो वर्तमान में पुत्र की आयु क्या हैं?
‘BODYGUARD ’शब्द में ऐसे कितने अक्षर हैं, जिनमें से प्रत्येक में उनके बीच जितने अक्षर हैं, उतने शब्द अंग्रेजी वर्णमाला में हैं?