K

Krishna Sharma • 47.06K Points
Coach History

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग 1857 का विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नवसंगठन से संबंधित है?

(A) पब्लिक सर्विस आयोग
(B) पील आयोग
(C) हन्टर आयोग
(D) साइमन कमीशन
  • Correct Answer - Option(B)
  • Views: 312
  • Filed under category History

Explanation by: Official MCQ Buddy

पील आयोग (Peel Commission) 1857 के विद्रोह के दमन के बाद भारतीय सेना के पुनर्गठन (Reorganization) से संबंधित था।

  • यह आयोग 1861 में गठित किया गया था और इसका मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश व भारतीय सैनिकों के अनुपात में बदलाव करना था ताकि भविष्य में इस तरह के विद्रोह को रोका जा सके।
  • इसके तहत:
    • भारतीय सेना में ब्रिटिश सैनिकों की संख्या बढ़ाई गई
    • तोपखाने (Artillery) पूरी तरह ब्रिटिश नियंत्रण में रखा गया
    • "फूट डालो और राज करो" (Divide and Rule) की नीति अपनाई गई, जिससे विभिन्न जातियों और वर्गों के सैनिकों को एकजुट होने से रोका जा सके।

अन्य विकल्पों का विश्लेषण:

  • (A) पब्लिक सर्विस आयोग (Public Service Commission) – यह 1926 में स्थापित हुआ था और भारतीय प्रशासनिक सेवाओं से संबंधित था, सेना से नहीं।
  • (C) हंटर आयोग (Hunter Commission)1882 में गठित यह आयोग शिक्षा प्रणाली से संबंधित था, जिसे लॉर्ड रिपन ने नियुक्त किया था।
  • (D) साइमन कमीशन (Simon Commission) – यह 1927 में भारत में संवैधानिक सुधारों का अध्ययन करने के लिए आया था, सेना से इसका कोई संबंध नहीं था।

निष्कर्ष:

1857 के विद्रोह के बाद भारतीय सेना के नवसंगठन से संबंधित पील आयोग था।
इसलिए सही उत्तर (B) पील आयोग है।

You must be Logged in to update hint/solution

Discusssion

Login to discuss.

Related MCQs

Q. मगध का कौन-सा शासक बुद्ध का समकालीन था?

Q. बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक है ?

Q. एरण अभिलेख का संबंध किस शासक से है ?

Q. किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी ?

Q. वेदों के अनेक विभाग बताए जाते हैं , किन्तु मुख्य रूप से इनके जो भाग हैं , उन्हेंः ?

Q. ब्रिटिश संसद के पहले भारतीय सदस्य कोन थे?

Q. निम्न में से कौन-से प्रावधान बसीन की सन्धि से सम्बन्धित है ? 1. पेशवा ने अंग्रेजी संरक्षण स्वीकार किया। 2. अंग्रेज सेना को पुना में रखना मंजूर किया गया। 3. सूरत नगर कम्पनी को दे दिया गया।

Q. ’कादिरी सिलसिले’ के संस्थापक कौन थे?

Q. भारत में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण थे ?

Q. मेगास्थनीज किस राजा के दरबार में राजदूत रहा?

Download our easy to use, user friendly Android App from Play Store. And learn MCQs with one click.

Image

Question analytics