H

Harikesh • 8.04K Points
Tutor III History

Q. 1665 ई. में शिवाजी ने पुरन्दर की संधि किसके साथ की थी ? 

(A) औरंगजेब
(B) महाराजा जयसिंह
(C) अफजल खॉं
(D) निम्न में से कोई नहीं
  • Correct Answer - Option(B)
  • Views: 217
  • Filed under category History

Explanation by: Official MCQ Buddy

1665 ई. में शिवाजी ने पुरंदर की संधि मुगल सेनापति महाराजा जयसिंह प्रथम के साथ की थी।

  • इस संधि के तहत शिवाजी को 23 किले मुगलों को सौंपने पड़े, लेकिन 12 किले उनके पास रहे।
  • इस संधि के बाद, शिवाजी को औरंगजेब के दरबार में जाना पड़ा, जहाँ उनके साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ और उन्होंने आगरा से भागकर स्वतंत्रता संग्राम जारी रखा।

अन्य विकल्पों का विश्लेषण:

  • (A) औरंगजेब – वह मुगल सम्राट था, लेकिन शिवाजी ने संधि सीधे उससे नहीं की थी।
  • (C) अफजल खान – यह बीजापुर सल्तनत का सेनापति था, जिसे शिवाजी ने 1659 में मार दिया था।
  • (D) निम्न में से कोई नहीं – यह गलत है क्योंकि संधि महाराजा जयसिंह के साथ हुई थी।

निष्कर्ष:

1665 में पुरंदर की संधि शिवाजी और महाराजा जयसिंह (B) के बीच हुई थी।
इसलिए सही उत्तर (B) महाराजा जयसिंह है।

You must be Logged in to update hint/solution

Discusssion

Login to discuss.

Be the first to start discuss.

Related MCQs

Q. पुर्तगाली उपनिवेशों गोवा, दमन और दीव को किस वर्ष जन-आंदोलन के बल पर भारत सरकार ने भारतीय गणराज्य में विलय किया?

Q. द्वितीय जैन संगीति कहाँ हुई?

Q. खजुराहो मन्दिर किन राजाओं द्वारा निर्मित कराए गए ?

Q. निम्नलिखित में किसने श्रीभाष्य की रचना की?

Q. 1857 के विद्रोह में, बेगम हजरत महल ने निम्नलिखित में से किस स्थान से विद्रोह का नेतृत्व किया?

Q. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था ?

Q. 1878 का वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया ?

Q. टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 ई० में कहाँ हुई थी?

Q. निम्नलिखित में से किस पुस्तक के लेखक मौलाना अबुल कलाम आज़ाद थे?

Q. मराठाकालीन घुड़सवार सेना में एक ‘हवलदार’ के अधीन कितने घुड़सवार होते थे

Download our easy to use, user friendly Android App from Play Store. And learn MCQs with one click.

Image

Question analytics