P

Pritvik • 5.07K Points
Tutor III History

Q. फुट डालो और राज करो की रणनीति अपनाई गई थी?

(A) लार्ड कर्जन द्वारा
(B) लार्ड मिन्टो द्वारा
(C) लार्ड डलहोजी द्वारा
(D) लार्ड वेलेजली द्वारा
  • Correct Answer - Option(B)
  • Views: 184
  • Filed under category History

Explanation by: Official MCQ Buddy

"फूट डालो और राज करो" (Divide and Rule) की नीति को औपचारिक रूप से 1909 के "मिन्टो-मॉर्ले सुधार" (Indian Councils Act, 1909) के तहत लागू किया गया था।

  • लॉर्ड मिन्टो (1905-1910) इस समय भारत के वायसराय थे।
  • इस अधिनियम के तहत मुसलमानों के लिए अलग निर्वाचक मंडल (Separate Electorate) की व्यवस्था की गई, जिससे हिंदू और मुसलमानों के बीच फूट पैदा हुई।
  • यह नीति ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को कमजोर करने के लिए अपनाई गई थी।

अन्य विकल्पों का विश्लेषण:

  • (A) लॉर्ड कर्जन – उन्होंने 1905 में बंगाल का विभाजन किया, लेकिन "फूट डालो और राज करो" की नीति आधिकारिक रूप से लॉर्ड मिन्टो ने अपनाई।
  • (C) लॉर्ड डलहौजी – उन्होंने "लैप्स की नीति" (Doctrine of Lapse) अपनाई, जिससे भारतीय रियासतों को ब्रिटिश शासन में शामिल किया गया, लेकिन "Divide and Rule" से संबंधित नहीं थे।
  • (D) लॉर्ड वेलेजली – उन्होंने सहायक संधि प्रणाली (Subsidiary Alliance) लागू की, जो ब्रिटिश नियंत्रण को बढ़ाने की नीति थी, लेकिन "फूट डालो और राज करो" से संबंधित नहीं थी।

निष्कर्ष:

"फूट डालो और राज करो" की नीति को औपचारिक रूप से अपनाने का श्रेय लॉर्ड मिन्टो को जाता है।
इसलिए सही उत्तर (B) लार्ड मिन्टो है।

You must be Logged in to update hint/solution

Discusssion

Login to discuss.

Related MCQs

Q. प्रसिद्ध पुस्तक “गुलामगिरी” के लेखक कौन हैं?

Q. पुर्तगालियों की पहली फैक्ट्री कालीकट में 1500 ई० में किसने स्थापित किया?

Q. भारतीय राजनीति में 1947 के बाद किस महिला ने सर्वाधिक योगदान दिया?

Q. कानपुर शहर में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?

Q. पातिमोक्ख ,सुत्तविभंग ,खन्दक जैसे भाग निम्नलिखित में से किस ग्रन्थ से जुड़े हैं?

Q. अजन्ता गुफाएँ जो करीब 30 रॉक−आउट बौद्धिक गुफा है, जो ‘‘भारतीय कला के बेहतरीन जीवित उदाहरण है, विशेष रूप से पेन्टिंग में’’ कहाँ स्थित है?

Q. किस व्यक्ति को द्वितीय अशोक कहा जाता है ?

Q. बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला तथा ब्रिटिश कंपनी के बीच विवाद के कारण थे 1. अंग्रेजों द्वारा कलकत्ते की किलेबंदी 2. अंग्रेजों द्वारा दस्तक (Free pass) का दुरुपयोग 3. भगोड़े कृष्णवल्लभ को कलकत्ता में अंग्रेजों द्वारा शरण देना इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

Q. हड़प्पा संस्कृति इस समय के किस देश पर काबिज नहीं थी?

Q. बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु 1872 के 'सिविल मैरिज एक्ट' ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र निर्धारित किया-

Download our easy to use, user friendly Android App from Play Store. And learn MCQs with one click.

Image

Question analytics