P

Pritvik • 5.07K Points
Tutor III Computer

Q. जनरेटर मेटा टैग क्या बताता हैं

(A) आपका प्रष्ठो किस प्रकार के सर्वर पर हैं
(B) प्रष्ठ के निर्माण के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग हुआ हैं
(C) प्रष्ठ का डिज़ाइन किसने किया हैं
(D) उपरोत्क में सभी
  • Correct Answer - Option(B)
  • Views: 189
  • Filed under category Computer

Explanation by: Praveen Singh

जनरेटर मेटा टैग एक HTML मेटा टैग होता है जो यह बताता है कि वेब पेज को बनाने के लिए किस प्रोग्राम या सॉफ़्टवेयर का उपयोग किया गया था। यह मेटा टैग विशेष रूप से वेब पेज के बारे में जानकारी देने के लिए प्रयोग में आता है और इससे वेबसाइट के डेवलपर्स को संबंधित जानकारी मिलती है।

उदाहरण के लिए, यह मेटा टैग बताता है कि वेबसाइट को WordPress, Dreamweaver, या किसी अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिज़ाइन किया गया है।

बाकी विकल्पों के बारे में:

A और C इनसे संबंधित नहीं हैं।

D (उपर्युक्त में सभी) भी सही नहीं है, क्योंकि जनरेटर मेटा टैग केवल निर्माण उपकरण के बारे में जानकारी देता है, न कि सर्वर या डिजाइनर के बारे में।

You must be Logged in to update hint/solution

Discusssion

Login to discuss.

Related MCQs

Q. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई क्या हैं?

Q. ATM क्या होता हैं ?

Q. पास्कल कैलकुलेटर ( pascal calculator ) का निर्माण सन् 1645 में गणितज्ञ ब्लेज पास्कल (blaise pascal ) ने किया वह किस देश के निवासी थे ?

Q. Network Device का Router, OSI Model की किस Layer को Operate करती है?

Q. किसी बाहरी स्त्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना को ______ कहते हैं।

Q. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं हैं ?

Q. _______ Install हो जाता है और आपके Computer की Memory में छिपा रहता है। यह उन विशिष्ट प्रकार की फाइलों में शामिल रहता है जो इसे संक्रमित (Infected) करती हैं।

Q. निम्न में से कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है ?

Q. माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं ?

Q. विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटरो वाला देश है?

Download our easy to use, user friendly Android App from Play Store. And learn MCQs with one click.

Image

Question analytics