V
Q. उत्तर प्रदेश के भाँवर क्षेत्र में किस प्रकार की मृदा पायी जाती है ?
भाँवर क्षेत्र उत्तर प्रदेश के तराई और गंगा के मैदानी भाग के बीच स्थित है। यह क्षेत्र शिवालिक पहाड़ियों के ठीक नीचे स्थित है और यहाँ की भूमि असमतल तथा कंकरीली होती है। यहाँ की मृदा कंकरीली-पथरीली (Gravelly & Rocky Soil) होती है, क्योंकि यह नदियों द्वारा शिवालिक पहाड़ियों से लाई गई अपरदित सामग्री से बनी होती है। इस क्षेत्र में जल निकासी अच्छी होती है, जिससे मृदा में नमी कम रहती है। यहाँ मुख्य रूप से घास के मैदान और जंगल पाए जाते हैं। यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बिजनौर, पीलीभीत, बरेली और लखीमपुर-खीरी जिलों में फैला हुआ है। अन्य विकल्प: महीन जलोद (B) – यह गंगा-यमुना के मैदानी भाग में पाई जाती है। शुष्क मृदा (C) – यह बुंदेलखंड और दक्षिणी भागों में अधिक पाई जाती है। दलदली (D) – यह तराई क्षेत्र में पाई जाती है, भावर में नहीं।
You must be Logged in to update hint/solution
Be the first to start discuss.
Q. अग्रेंज सबसे पहले भारत कब आए थे ?
Q. खाकसार पार्टी के संस्थापक का नाम बताएँ ?
Q. वह अंग्रेज जिसने सम्राट् जहाँगीर के दरबार में आकर भेंट किया था ?
Q. शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था ?
Q. औरंगजेब का मकबरा कहाँ पर हैं?
Q. यू. एन. एफ. ए. ओ. का मुख्यालय कहां स्थित है
Q. भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर कौन होते हैं?
Discusssion
Login to discuss.