प्रश्नोत्तर 1. किसी मनुष्य के शरीरका सामान्य तापक्रम होता है – 980F प्रश्नोत्तर 2. तप्त जल के थैलों में जल का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि – इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है। प्रश्नोत्तर 3. धातु की चायदानियों में लकड़ी के हैंडल क्यों लगे होते हैं – लकड़ी ऊष्मा की कुचालक होती है। प्रश्नोत्तर 4. जब गर्म पानी को मोटे काँच के गिलास के ऊपर छिड़का जाता है तो वह टूट जाता है। इसका कारण है – अचानक ही गिलास विस्तारित हो जाता है। प्रश्नोत्तर 5. पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है – 40C पर प्रश्नोत्तर 6. ऊनी कपड़े सूती वस्त्रों की अपेक्षा गर्म होते हैं, क्योंकि वे – ताप के अच्छे रोधक होते है प्रश्नोत्तर 7. बोलोमीटर (Bolometer) एक यंत्र है जो मापता है – ऊष्मीय विकिरण प्रश्नोत्तर 8. मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है। इसका कारण क्या है – पसीने का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना प्रश्नोत्तर 9. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते है – वाष्पीकरण प्रश्नोत्तर 10. पहाड़ों पर पानी किस तापमान पर उबलने लगता है – 100 डिग्री सेल्सियस से कम प्रश्नोत्तर 11. सूर्य की सतह का ताप होता है – 6000K प्रश्नोत्तर 12. गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना आरामदेह है, क्योंकि – ये अपने ऊपर पड़ने वाली सभी ऊष्मा को परावर्तित कर देते हैं प्रश्नोत्तर 13. खाना पकाने के बर्तनों में लकड़ी अथवा बैकेलाइट का हैंडल होता है, क्योंकि – लकड़ी और बैकेलाइट ऊष्मा के खराब संवाहक (चालक) होते हैं प्रश्नोत्तर 14. यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आर्द्रता – घटती है। प्रश्नोत्तर 15. सेल्सियस में माप का कौन-सा तापक्रम 300 K के बराबर है – 270C प्रश्नोत्तर 16. थर्मोस्टेट वह यंत्र है जो – किसी निकाय का तापक्रम स्वनियंत्रित करता है। प्रश्नोत्तर 17. ऊँची पहाडि़यों पर हिमपात क्यों होता है – ऊँची पहाडि़यों पर तापमान हिमांक से कम होता है, अत: जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती है। प्रश्नोत्तर 18. पर्वतों पर आच्छादित हिम सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण है – यह सूर्य से प्राप्त अधिकांश ऊष्मा को परावर्तित कर देता है। प्रश्नोत्तर 19. पहाड़ की चोटियों पर आलुओं को पकाने में अधिक समय लगता है क्योंकि – वायुमण्डलीय दाब कम होता है। प्रश्नोत्तर 20. तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि – वाष्पीकरण की दर तेज होती है। प्रश्नोत्तर 21. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं – ऊर्ध्वपातन प्रश्नोत्तर 22. 00C पर जल और बर्फ क्रिस्टल साम्यावस्था में होते हैं। जब इस प्रणालीपर दाब प्रयुक्त किया जाता है तब – बर्फ का अधिक भाग जल बन जाता है। प्रश्नोत्तर 23. मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठण्डा रहता है – वाष्पीकरण प्रश्नोत्तर 24. 00C पर एक गिलास का पानी बर्फ में नहीं बदलता। इसका क्या कारण है – गिलास के पानी को जमाने के लिए उसमें से कुछ मात्रा में ऊष्मा निकाल देनी आवश्यक है। प्रश्नोत्तर 25. प्रेशर कुकर में भोजन तेजी से पकता है, क्योंकि वायुदाब में वृद्धि – क्वथनांक को बढ़ा देती है। प्रश्नोत्तर 26. एक थर्मामीटर जो 2000C मापने हेतु उपयुक्त हो, वह है – पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर प्रश्नोत्तर 27. जब सीले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अन्दर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते हैं, क्योंकि – फ्रिज के अन्दर आर्द्रता कम होती है और इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है। प्रश्नोत्तर 28. शीत काल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें जमें अधिक गरम क्यों रख सकती है – दो कमीजों के बीच वायु की परत रोधी के माध्यम के रूप में काम करती है। प्रश्नोत्तर 29. वाष्प इंजन में उबलते हुए जल का तापमान किस कारण से उच्च हो सकता है – बॉयलर के अन्दर उच्च दाब होता है। प्रश्नोत्तर 30. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है – 20 Hz से 20,000 Hz प्रश्नोत्तर 31. पराध्वनिक विमान उड़ते हैं – ध्वनि की चाल से अधिक चाल से प्रश्नोत्तर 32. चमगादड़ अंधेरे मे उड़ सकती है, क्योंकि – वे अति तीव्र ध्वनि तरंग पैदा करती है जो उसका नियंत्रण करती है। प्रश्नोत्तर 33. ध्वनि तीव्रता की डेसीबल में वह अधिकतम सीमा जिसके ऊपर व्यक्ति सुन नहीं सकता – 95 Db प्रश्नोत्तर 34. पराश्रव्य तरंगें मनुष्य द्वारा – नहीं सुनी जा सकती है। प्रश्नोत्तर 35. पराश्रव्य तरंगों को सबसे पहले किसने सीटी बजाकर उत्पन्न किया था – गाल्टन ने प्रश्नोत्तर 36. शिकार, परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैं – प्रतिध्वनि का निर्धारण प्रश्नोत्तर 37. नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढ़ती जाती है जबकि दूर जाने वाली रेलगाड़ी के लिए यह घटती जाती है। यह घटना उदाहरण है – डॉप्लर प्रभाव का प्रश्नोत्तर 38. 100 डेसीबल का शोर स्तर किसके संगत होगा – किसी मशीन की दुकान से आने वाला शोरगुल प्रश्नोत्तर 39. किस तरंग का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण मे किया जाता है – अवरक्त तरंग प्रश्नोत्तर 40. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है – अनुदैर्ध्य प्रश्नोत्तर 41. लगभग 200C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी – लोहा प्रश्नोत्तर 42. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदाहरण है – अनुवाद प्रश्नोत्तर 43. जब किसी स्थान पर दो लाउडस्पीकर साथ-साथ बजते हैं, तो किसी स्थान विशेष पर बैठे श्रोता को इनकी ध्वनि नहीं सुनाई देती है। इसका कारण है – व्यतिकरण प्रश्नोत्तर 44. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तक तल व ध्वनि स्रोत के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिए – 30 मीटर प्रश्नोत्तर 45. जब सेना पुल को पार करती है तो सैनिकों को कदम से कदम मिलाकर न चलने का निर्देश दिया जाता है, क्योंकि – पैरों से उत्पन्न ध्वनि के अनुनाद के कारण पुल टूटने का खतरा रहता है। प्रश्नोत्तर 46. हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर विभिन्न स्टेशनों के कार्यक्रम सुनते हैं। यह सम्भव है – अनुनाद के कारण प्रश्नोत्तर 47. किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं – डॉप्लर प्रभाव प्रश्नोत्तर 48. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है – ध्वनि से प्रश्नोत्तर 49. पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस घटना के कारण होता है – डॉप्लर प्रभाव प्रश्नोत्तर 50. ध्वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती है – परावर्तन