संधि किसे कहते हैं (संधि की परिभाषा) - संधि का अर्थ है मेल, मिलना या जुड़ना । जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि एवं दुसरे शब्द कि पहली ध्वनि मिलकर जो परिवर्तन अथवा विकार उत्पन्न करती है, उसे ही संधि कहते हैं। इस लेख में आप संधि एवं स्वर संधि के बारे मे अच्छे से जान पाएंगे एवं साथ ही अंत मे संधि के MCQ दिये गए हैं जो कि परीक्षा कि दृष्टि से महत्वपूर्ण है । संधि - Sandhi In Hindi दो समीपवर्ती वर्णो के मेल से जो विकार(परिवर्तन) उत्पन होता है उसे संधि कहते हैं उदाहरण- अति+आचार- अत्याचार परीक्षा+अर्थी - परीक्षार्थी सम+योग- संयोग निः+चिंत- निश्चिंत संधि के भेद- 1.स्वर संधि 2.व्यंजन संधि 3.विसर्ग संधि स्वर संधि - Swar Sandhi दो स्वरों के मेल से जो विकार उत्पन हो स्वर संधि कहलाती है सूर्य+ अस्त- सुर्यास्त नव+आगत- नवागत सप्त-ऋषि- सप्तर्षि स्वर संधि के भेद ( Swar Sandhi Ke Bhed )- 1.दीर्घ संधि- जब हस्व (अ, इ, उ,) या दीर्घ (आ, ई, ऊ) के बाद क्रमशः हस्व(अ, इ, उ) या दीर्घ (आ, ई, ऊ) आयें तो दोनों मिलकर क्रमशः आ, ई, ऊ में परिवर्तित हो जाता है अ+अ अथवा आ = आ इ+इ अथवा ई = ई उ+उ अथवा ऊ = ऊ Trick- बड़ी मात्रा(आ, ई, ऊ) उदाहरण- मतानुसार- मत+ अनुसार परीक्षार्थी- परीक्षा + अर्थी सत्याग्रह- सत्य + आग्रह योगीन्द्र- योगी + इंद्र धातूष्मा- धातु + ऊष्मा देवागमन- देव + आगमन 2.गुण संधि- जब अ या आ के बाद हस्व (इ, उ,) या दीर्घ (ई, ऊ,) या ऋ आये तो दोनों के मिलने पर क्रमशः ए, ओ, अर हो जाता है। अ अथवा आ + इ अथवा ई = ए अ अथवा आ + उ अथवा ऊ =ओ अ अथवा आ + ऋ = अर Trick- ए, ओ, अर(छोटी एक मात्र) उदाहरण- नरेंद्र - नर + इंद्र परमेश्वर - परम + ईश्वर मानवोचित - मानव + उचित महोत्सव - महा + उत्सव दयोर्मी - दया + उर्मि सप्तर्षि - सप्त + ऋषि राजर्षि - राज + ऋषि 3.वृद्धि संधि- जब अ, या आ के बाद ए या ऐ हो तो दोनों मिलकर ऐ हो जाते हैं व यदि अ, आ के बाद ओ, औ आये तो दोनों मिलकर औ हो जाता है। अ अथवा आ + ए अथवा ऐ = ऐ अ अथवा आ + ओ अथवा औ= औ Trick- ऐ, औ( बड़ी मात्रा) उदाहरण- लोकैषण - लोक + ऐषण धनैश्वर्य- धन + ऐश्वर्य महौदर्य- महा + औदार्य माहैश्वर्य - महा + ऐश्वर्य 4.यण संधि- यदि ई,ई, उ, ऊ, और ऋ के बाद भिन्न स्वर आये तो 'इ' और 'ई' का 'य' उ का 'व' तथा 'ऋ' का 'र' हो जाता है। इ अथवा ई + स्वर = य उ अथवा ऊ + स्वर = व ऋ + स्वर = र Trick- य,व,र के पीछे आधा अक्षर(वर्ण) उदाहरण- अत्यधिक- अति + अधिक अत्याचार- अति + आचार देव्यागमन- देवी + आगमन मध्वालय- मधु + आलय अन्वेषण- अनु + ऐषण पित्रनुमती - पितृ + अनुमति 5.अयादि संधि- यदि ए, ऐ, ओ, औ, स्वरों का मेल दूसरे स्वरों से हो तो ए का 'अय' व ऐ का 'आय' ओ का 'अव', तथा औ का 'आव' हो जाता है. ए + स्वर = अय ऐ + स्वर = आय ओ + स्वर = अव औ + स्वर = आव Trick- अय, अव, आव(तीन अक्षर का शब्द) उदाहरण- नयन- ने + अन पवन- पो + अन पावक- पो + अक भावुक - भौ + उक नाविक- नौ + इक sandhi kise kahate hain, संधि किसे कहते हैं, संधि के प्रकार, संधि के कितने भेद होते हैं, sandhi viched, sandhi in hindi, swar sandhi, swar sandhi ke bhed संधि किसे कहते हैं