You are here: Home / Hindi Web /Topics / रक्त का निर्माण (Formation of Blood)

रक्त का निर्माण (Formation of Blood)

Filed under: Biology on 2022-10-10 09:09:50

➠मनुष्य के शरीर में रक्त का निर्माण लाल अस्थि मज्जा (Red Bone Merrow) में होता है।

➠मनुष्य के शरीर में हड्डी या अस्थि (Bone) में पाये जाने वाली लाल अस्थि मज्जा (Red Bone Merrow) में ही लाल रक्त कोशिका (Red Blood Cell- RBC), श्वेत रक्त कोशिका (White Blood Cell- WBC) और बिंबाणु (Platelet) का निर्माण होता है।

➠लाल अस्थि मज्जा में RBC, WBC और Platelet का निर्माण होने के बाद RBC, WBC और Platelet थोड़ी देर के लिए पीत अस्थि मज्जा (Yellow Bone Merrow) में इकट्ठी हो जाती है।

➠RBC, WBC और Platelet थोड़ी देर तक पीत अस्थि मज्जा में इकट्ठी होने के बाद अस्थि या हड्डी (Bone) में पाये जाने वाले छोटे छोटे छिद्रों से गुजरने वाली रक्त नलिकाओं में आ जाते है।

About Author:
O
Omveer     View Profile
Hi, I am using MCQ Buddy. I love to share content on this website.