रक्त एक तरल संयोजी ऊतक है जो मनुष्य के शरीर में उपस्थित सभी कोशिकाओं तक ऑक्सीजन तथा अन्य महत्वपूर्ण पदार्थों को पहुंचाने के लिए एक माध्यम की तरह काम करता है। मनुष्य के शरीर में लगभग 5 से 6 लीटर तक रक्त पाया जाता है।
मनुष्य के शरीर में पाये जाने वाले रक्त को दो भागों में विभाजित किया गया है जैसे-
(अ) द्रव भाग (Liquid Part)- 55 प्रतिशत
(ब) ठोस भाग (Solid Part)- 45 प्रतिशत
मनुष्य के शरीर में कुल रक्त 100% = द्रव भाग 55% + ठोस भाग 45%
(अ) द्रव भाग (Liquid Part)-
मनुष्य के शरीर में पाये जाने वाले रक्त में कुल रक्त का 55% भाग द्रव अवस्था में होता है।
मनुष्य के शरीर में रक्त में पाये जाने वाले द्रव भाग को प्लाज्मा कहते है अर्थात् मनुष्य के शरीर में कुल रक्त के 55% भाग में प्लाज्मा (Plasma) पाया जाता है।
(ब) ठोस भाग (Solid Part)-
मनुष्य के शरीर में पाये जाने वाले रक्त में कुल रक्त का 45% भाग ठोस अवस्था में होता है।
मनुष्य के शरीर में रक्त का 45% ठोश भाग तीन कोशिकाओं (Cells) या कणिकाओं (Corpuscles) से मिलकर बना होता है। जैसे-
1. लाल रक्त कोशिका (Red Blood Cell- RBC) या लाल रक्त कणिका (Red Blood Corpuscles- RBC)
2. श्वेत रक्त कोशिका (White Blood Cell- WBC) या श्वेत रक्त कणिका (White Blood Corpuscles- WBC)
3. बिंबाणु (Platelet)