Q. भारत में निवारण निरोध के बारे में निम्न कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. निरुद्ध व्यक्ति को भारत के संविधान के अनुच्छेद-22 के खण्ड (4) और (5) में उल्लिखित अधिकारों के सिवाय कोई अधिकार नहीं है।
2. निरुद्ध व्यक्ति को निरोधादेश को इस आधार पर चुनौती देने का अधिकार है कि जब निरोधादेश पारित किया गया था वह उससे पहले से ही जेल में था।
3. निरुद्ध व्यक्ति इस आधार पर जमानत का दावा कर सकता है कि वह मजिस्ट्रेट के किसी आदेश के बिना ही 24 घण्टों से अधिक कारागार में रह चुका हो।