Home / Krishna Sharma / Hindi Language MCQs

Hindi MCQs [8782]

You will find all MCQs which are added in Hindi Portal by Krishna Sharma

Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:- 1. सिक्खों के प्रथम गुरु नानक देव (1469-1538) मुगल बादशाह बाबर के समकालीन थे और उनका जन्म स्थान तलवंडी या ननकाना (पाकिस्तान) था। 2. सिक्खों के दूसरे गुरु अंगद / अंगदेव का मूल नाम लहणा था। 3. अकबर ने सिखों के चौथे गुरु रामदास को 500 बीघा जमीन दान में दिया जिस पर उन्होंने अमृतसर नामक तालाब बनवाया। 4. सिक्खों के पाँचवे गुरु अर्जुनदेव ने अमृतसर में हरमंदिर साहब (स्वर्ण मंदिर के नाम से प्रसिद्ध) की नींव रखी, गुरु की गद्दी पर वंशानुगत उत्तराधिकार का प्रचलन किया तथा शहजादा खुसरो की मदद कर गुरुओं द्वारा पहली बार राजनीतिक मामलों में रुचि दिखाई इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?